इटारसी। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, इटारसी पुलिस ने आज 11 नवंबर 2025 को एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 8 किलो 276 ग्राम अवैध गांजा जब्त किया है। इस मामले में गांजा तस्करी और परिवहन में संलिप्त दो आदतन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।
स्कूटी पर बेचने की फिराक में थे
थाना प्रभारी इटारसी गौरव बुंदेला को मिली मुखबिर की सटीक सूचना के आधार पर, उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार यादव के नेतृत्व में एक टीम ने देर रात रेलवे अंडर ब्रिज, खेड़ा, इटारसी के पास घेराबंदी की। मुखबिर ने बताया था कि दो लड़के नीले रंग की स्कूटी पर पीठ पर पि_ु बैगों में अवैध गांजा लिए बेचने की फिराक में घूम रहे हैं। पुलिस को देखकर स्कूटी सवार दो संदिग्ध लड़कों ने भागने की कोशिश की, जिन्हें घेराबंदी कर मौके पर ही पकड़ा गया।
गिरफ्तार आरोपी
पकड़े आरोपियों की पहचान सुमित दायमा उम्र 24 साल, निवासी एकता चौक, नर्मदापुरम और सुनील वर्मा उर्फ गोलू 39 साल, निवासी ग्राम पर्रादेह, देहात, नर्मदापुरम के रूप में हुई है।
जब्त मशरुका
- अवैध गांजा : 8 किलो 276 ग्राम, कीमत लगभग 1,50,000 रुपए
- परिवहन में प्रयुक्त नीले रंग की स्कूटी: कीमत 1,00,000 रुपए
- कुल जब्त कीमत : 2,50,000 रुपए
आदतन अपराधी हैं दोनों तस्कर
थाना इटारसी में आरोपियों के खिलाफ अपराध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। दोनों आरोपी पूर्व में भी विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे हैं। सुमित दायम के विरुद्ध थाना कोतवाली में जुआ एक्ट सहित दो अपराध पूर्व से दर्ज हैं। सुनील वर्मा उर्फ गोलू के विरुद्ध थाना देहात में मारपीट और धमकी देने सहित दो अपराध पूर्व से पंजीबद्ध हैं।
गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों को विशेष न्यायालय, नर्मदापुरम के समक्ष पेश किया गया। यह पूरी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक साई कृष्णा (भापुसे) के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के निर्देशन और एसडीओपी इटारसी वीरेन्द्र मिश्रा के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव सिंह बुंदेला की टीम द्वारा की गई।







