पिपरिया। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाए जा रहे अवैध शराब, मादक पदार्थ और हथियारों के खिलाफ अभियान के तहत, पिपरिया पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक युवक को देशी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक गुरकरन सिंह और एसडीओपी मोहित कुमार यादव के निर्देशानुसार, 28-29 अगस्त की रात को पुलिस को एक विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली। मुखबिर ने बताया कि काली मंदिर के पास रेलवे ओवरब्रिज के पास एक युवक अवैध हथियार लेकर खड़ा है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए, थाना प्रभारी गिरीश त्रिपाठी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।
पुलिस टीम बताए गए स्थान पर पहुंची और मुखबिर के बताए हुलिए के व्यक्ति को देखा। पुलिस की गाड़ी देखते ही वह भागने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा। तलाशी लेने पर उसकी कमर में पीछे की तरफ एक देशी कट्टा मिला, जिसमें एक जिंदा कारतूस भी भरा हुआ था। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अनुज शर्मा, उम्र 24 साल, निवासी बरेली, जिला रायसेन बताया। उसके पास हथियार रखने का कोई वैध लाइसेंस नहीं था।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आम्र्स एक्ट की धारा 25 और 27 के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। जब्त किए गए देशी कट्टे और जिंदा कारतूस के साथ आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है। इस कार्रवाई में निरीक्षक गिरीश त्रिपाठी, उपनिरीक्षक भागचंद धुर्वे, प्रधान आरक्षक अरुण जुदेव, आरक्षक प्रतीक साहू और आरक्षक हेमंत चौधरी की अहम भूमिका रही।








