- आदर्श आचार संहिता को ध्यान में रखे हुये इटारसी पुलिस की कार्यवाही जारी
इटारसी। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections) की आचार संहिता (code of conduct) के दौरान पुलिस (police) की जांच और धरपकड़ अभियान में एक आरोपी देसी कट्टे और दो जिंदा कारतूस के साथ पकड़ाया है। पुलिस ने गरीबी लाइन निवासी एक आरोपी को एक देशी कट्टा के साथ दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
टीआई गौरव बुंदेला (TI Gaurav Bundela) के अनुसार एसपी डॉ. गुरुकरन सिंह (SP Dr. Gurukaran Singh) एवं एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान (SDOP Mahendra Singh Chauhan) के मार्गदर्शन में सिटी पुलिस आदर्श आचार संहिता का पालन कराने लगातार कार्यवाही कर रही है। इस के चलते आज पुलिस ने गरीबी लाइन निवासी राहुल ( Rahul) पिता कैलाश कुचबंदिया (Kailash Kuchbandiya) को मुखबिर की सूचना पर एक 315 बोर का देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने 25,27 अमर्स एक्ट के तहत कार्यवाही की है।
आरोपी को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण भूमिका एसआई विशाल नागवे, एएसआई संजय रघुवंशी, प्रधान आरक्षक प्रदीप चौधरी, आरक्षक राजेश पवार, आरक्षक हरीश डिगरसे की रही। टीआई बुंदेला ने बताया कि लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुये सिटी पुलिस शहर के चप्पे चप्पे में नजर बनाये हुये है। थाना मोबाइल से लगातार शहर के हर क्षेत्र में नजर रखी जा रही है। बीट प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्र में मुस्तेद रहने के निर्देश दिए हंै।