पुलिस ने 19 किलो गांजे के साथ महिला सहित दो गिरफ्तार

Rohit Nage

माखननगर। माखननगर पुलिस ने 19 किलो अवैध गांजे के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, इनमें महिला भी है। जब्त गांजे की कीमत 1 लाख 34 हजार रुपए बतायी गयी है।

पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम डॉ. श्री गुरकरन सिंह के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम अवधेश प्रताप सिंह के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सोहागपुर चौधरी मदन मोहन समर के नेतृत्व में थाना माखन नगर पुलिस ने आरोपी गोविंद मेहरा पिता गया प्रसाद मेहरा उम्र 27 साल निवासी बागरा रोड माखन नगर एवं आरोपिया शबनम बी पति रमजान खान उम्र 27 साल निवासी ईदगाह मोहल्ला नर्मदापुरम को अवैध मादक पदार्थ 08 किलो 948 ग्राम गांजा (कुल कीमती 01 लाख 34 हजार रुपए) के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

थाना माखन नगर पुलिस को विश्वनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि बागरा रोड माखन नगर का रहने वाला गोविंद मेहरा अपनी महिला साथी जो राजपूत ढाबा के आगे मेन रोड गुराडिय़ा कलॉ अपने साथ रखे थैले में अवैध मादक पदार्थ गांजा बेचने के लिए माखन नगर तरफ आने के लिए बस का इंतजार कर रहे हंै। सूचना पर माखन नगर पुलिस तत्काल कार्यवाही करते हुये मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पहुंचे जहां हुलिये के अनुसार दो व्यक्ति हाथ में एक-एक प्लास्टिक के थैला लिए हुये खड़े थे, जो पुलिस को देखकर घबरा कर भागने लगे, जिन्हें तुरंत ही घेरा बंदी कर पकड़ा।

नाम पूछने पर अपना अपना नाम गोविंद मेहरा पिता गया प्रसाद मेहरा उम्र 27 साल निवासी बागरा रोड माखन नगर एवं साथी आरोपिया शबनम बी पति रमजान खान उम्र 27 साल निवासी ईदगाह मोहल्ला नर्मदापुरम का होना बताये। दोनों के कब्जे से कुल अवैध मादक पदार्थ 08 किलो 948 ग्राम गांजा कीमती 01 लाख 34 हजार रुपए के जब्त कर आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये अपराध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का कायम किया।

आरोपी द्वारा अवैध मादक पदार्थ 08 किलो 948 ग्राम गांजा को माखन नगर में लाकर बेचने की फिराक में थे। कार्रवाई में इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार कुमरे, अरविंद बेले, हरछठ ठाकुर, प्रधान आरक्षक आयुष चौबे, आरक्षक कपिल जाट, महेंद्र सिंह धुर्वे, रवि कुशवाहा, अखिलेश, सोनिया, सुनीता ने मुख्य भूमिका निभाई।

Leave a Comment

error: Content is protected !!