इटारसी। सिटी पुलिस, तवानगर और रामपुर पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से अवैध देसी illegal liquor और कच्ची शराब जब्त की है। चार जगह से एक-एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इटारसी पुलिस ने नेशनल हाईवे 69 National Highway 69 ग्लोरी ढाबा से संतोष पिता तुकाराम गोरेले Santosh father Tukaram Gorele 32 वर्ष, निवासी हनुमान मंदिर के पास रैसलपुर को 18 क्वार्टर देसी मदिरा प्लेन 18 quarters country liquor plane के साथ गिरफ्तार किया। जब्त शराब Confiscated liquor की कीमत 1500 रुपए है। इसी तरह से पोर्टरखोली से सुभाषचंद्र पिता रामभरोस पांडे 59 वर्ष को चार लीटर कच्ची शाब के साथ गिरफ्तार किया। रामपुर पुलिस ने ग्राम मरोड़ा से गोवर्धन पिता मोतीराम यादव 28 वर्ष को गिरफ्तार कर उससे 19 पाव देसी मदिरा जब्त की जिसकी कीमत 1140 रुपए बतायी जा रही है। तवानगर पुलिस ने ग्राम कोठा से हितेष पिता राजाराम मेहरा 25 वर्ष को दस लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया। शराब की कीमत एक हजार रुपए बतायी गयी है।