पुलिस ने दो माह बाद भी बिजली कंपनी पर प्रकरण दर्ज नहीं किया

Post by: Poonam Soni

Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। लगभग दो माह बाद भी पथरोटा पुलिस एक बच्चे को करंट लगने के मामले में हुई शिकायत पर मप्र विद्युत वितरण कंपनी पथरोटा (MP Electricity Distribution Company Patrota) के खिलाफ प्रकरण दर्ज नहीं कर सकी है। अब मामले में विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) ने थाना प्रभारी पथरोटा को पत्र लिखकर मामले में एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
गौरतलब है कि आवेदन विनोद कुमार पिता चिमनलाल पटेल, निवासी ग्राम साकेत ने थाना प्रभारी इटारसी को पत्र लिखकर मांग की थी कि उनका पुत्र अनुज पटेल 9 वर्ष, 9 अगस्त को शाम 6 बजे स्कूल परिसर साकेत में था तब 11 केवी लाइन का एक तार टूटकर गिर गया था। घटना में अनुज पटेल को करंट लगा जिसका इलाज एक निजी अस्पताल में चला। स्कूल कैंपस में 25-30 बच्चे और भी थे। अनुज और एक अन्य बालक करंट से झुलस गया था जिससे सिर एवं पीठ तथा हाथ का पंजा बुरी तरह से झुलस गया। उन्होंने कहा कि लाइन के नीचे झूला भी नहीं लगा है, कि तार सुरक्षित उसमें झूल जाता। इस लापरवाही पर विद्युत कंपनी पथराटा पर प्रकरण दर्ज किया जाए। अब विधायक ने आज इस मामले में थाना प्रभारी पथरोटा को पत्र लिखकर मामले में शिकायत दर्ज करने की मांग की है।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!