रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

पुलिस ने नकबजनी व चोरी की वारदातों का किया खुलासा

सोहागपुर। पुलिस ने सोहागपुर थाना अंतर्गत शोभापुर और सेमरी हरचंद पुलिस चौकी क्षेत्र में हुई चोरी के आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने दुकानों से चोरी गए मोबाइल कपड़े और अन्य उपकरण भी बरामद कर लिए हैं। मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस अधीक्षक गुरकरन सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय आशुतोष मिश्र के मार्गदर्शन में, एसडीओपी संजू चौहान एवं थाना प्रभारी सोहागपुर चन्द्रकांत पटेल के नेतृत्व में शातिर नकबजनी आदतन चोर को गिरफ्तार कर थाना क्षेत्र सोहागपुर की पुलिस चौकी शोभापुर एवं पुलिस चौकी सेमरी हरचंद में की दुकानों से की गई चोरी किये गये मोबाईल, ब्लूटूथ, कपड़े, कटर, हेंड जूसर को बरामदगी करने में सफलता प्राप्त की।

ज्ञात हो की थाना क्षेत्र सोहागपुर की चौकी सेमरी हरचंद एवं शोभापुर में पिछले कुछ दिनों से लगातार दुकानो में ताला काटकर तोड़कर की जा रही चोरी पर अंकुश लगाने अज्ञात चोर को पकड़ने एंव चोरी गये सामान को बरामद करने हेतु थाना प्रभारी सोहागपुर द्वारा एक टीम गठित की गई थी। टीम ने प्रभावी कार्यवाही करते हुये, सायबर सेल की मदद से आरोपी नितिन उर्फ सेंडा पिता लखनलाल सिलावट उम्र 36 साल निवासी टावर मोहल्ला पिपरिया और दीपक मोगिया पिता बलीराम मोगिया उम्र 28 साल निवासी शोभापुर हाल पिपरिया को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई।

उक्त आरोपियों से पूछताछ के दौरान कुल कीमती 50,000 रूपये की चोरी गये सामान बरामद किये गये। आरोपी कटर से ताला काटकर एवं राड से दुकान के ताले चटकाकर चोरी करते थे। उक्त आरोपी नितिन सिलावट के विरूद्ध थाना स्टेशन रोड पिपरिया, थाना मंगलवारा, थाना बनखेड़ी में दर्जन भर अपराध दर्ज हैं।

आरोपियों को पकड़ने में इंस्पेक्टर चंद्रकांत पटेल, एसएसपी मेघा उदेनिया, एसएसपी नरेश रघुवंशी, एसएसपी रामभरोस मालवीय, प्रधान आरक्षक प्रकाश सिंह, दीपक पाराशर, अतुल शर्मा, दीपेश बोरासी, अनिल पाल, राजेंद्र सिंह तोमर एवं साइबर टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News