watch video : पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले, दंगाईयों की गिरफ्तारी की

Post by: Rohit Nage

इटारसी। रेलवे स्टेशन (Railway Station) के पीछे रेल संस्थान (Rail Institute) के मैदान में पुलिस (Police) ने आंसू गैस (Tear Gas) के गोले छोड़े और दंगाईयों की गिरफ्तारी भी की। दंगे में घायल लोगों को एम्बुलेंस (Ambulance) से तत्काल उपचार के लिए अस्पताल (Hospital) भी भेजा गया।
यह सारा ड्रामा (Drama) जीआरपी (GRP) और आरपीएफ (RPF)ने रेलवे इंस्टीट्यूट मैदान (Railway Institute Ground) में यह देखने के लिए किया कि यदि अचानक दंगे भड़क जाएं तो बल इससे निपटने कितना तैयार है।

मॉकड्रिल जीआरपी और आरपीएफ ने संयुक्त रूप से किया। एसपी रेल हितेष चौधरी (SP Rail Hitesh Chaudhary) ने मॉकड्रिल (Mockdrill) का मार्गदर्शन किया और जहां कमियां दिखीं, पुलिस कर्मियों को पूरी तरह से तैयारी रखने के लिए निर्देश दिये। करीब दो घंटे तक सवा सौ जवानों ने दंगा होने की सूरत में उठाए जाने वाले कदमों का पूर्वाभ्यास किया। एसपी रेल हितेष चौधरी के अलावा डीएसपी अर्चना शर्मा ने दंगाईयों पर कैसे काबू पाया जाए, इसके टिप्स दिये। आरोपियों की गिरफ्तारी और अन्य सभी तरीके जवानों को समझाये जिसका नेतृत्व इंस्पेक्टर बीभेन्दु टांडिया ने किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!