इटारसी। देशबंधुरा स्थित रोड पर एक महिला से दो महिलाओं द्वारा धोखाधड़ी कर जेवर उतरवाकर ले जाने की घटना चर्चा में है। पुलिस का कहना है कि उनको भी सोशल मीडिया से जानकारी मिली है, पता कर रहे हैं कि घटना क्या हुई है।
इस मामले में टीआई रामस्नेह चौहान का कहना है कि इतनी जागरुकता कोशिशों के बावजूद न जाने क्यों लोग ऐसे फर्जी लोगों के चक्कर में पड़ जाते हैं। परेशानी जीवन में आती है, लेकिन पूजा-पाठ के नाम पर पैसे या जेवर दे देना समझदारी नहीं है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस के पास कोई मामला नहीं पहुंचा है, हालांकि सूचना के आधार पर पुलिस मामले की जानकारी एकत्र कर रही है।
बताया जाता है कि देशबंधुपुरा में दो महिलाओं ने एक अन्यमहिला से नकली मोबाइल और रूमाल में कुछ बांधकर देते हुए जेवर उताकर ले लिए जिससे महिला को लाखों रुपए की चपत लगी है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन करने का कह रही है। धोखाधड़ी की शिकार महिला एक निजी अस्पताल में नर्स बतायी जा रही है।