शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने पुलिस का पैदल मार्च

Post by: Rohit Nage

इटारसी। आगामी 17 नवंबर को होने वाले विधान सभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये रेल्वे प्रोटेक्टसन स्पेशल फोर्स (Railway Protection Special Force) एवं सिटी पुलिस इटारसी (City Police Itarsi) ने नगर के विभिन्न क्षेत्रों में संयुक्त पैदल मार्च निकाला।

सुरक्षा बलों के जवान और अधिकारी इटारसी (Itarsi) में गैरिज लाइन क्षेत्र, न्यास कॉलोनी, ओझा बस्ती के पास, एमजीएम कॉलेज (MGM College), ईरानी डेरा क्षेत्र, भारत टॉकीज (Bharat Talkies), तालाब मोहल्ला, पत्ती बाजार, फल बाजार, श्री द्वारिकाधीश मंदिर (Shri Dwarkadhish Temple), सराफा बाजार, नीमबाड़ा, जयस्तंभ (Jaistambh), बस स्टैंड (Bus Stand) आदि क्षेत्रों का पैदल मार्च करते हुए निकले।

शांतिपूर्वक विधानसभा चुनाव के लिए पुलिस और सुरक्षा बल पूरी मुस्तैदी से जुटे हैं और लगातार जांच, गश्त की जा रही है। एसपी डॉ. गुरु करण सिंह (SP Dr. Guru Karan Singh) स्वयं मोर्चा संभाले हैं और पूरे जिले में रात के वक्त भी अचानक निरीक्षक करने पहुंच रहे हैं। इटारसी में एसडीओपी महेंद्र चौहान (SDOP Mahendra Chauhan) के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गौरव बुंदेला (Gaurav Bundela) एवं उनकी पूरी टीम सतर्क और सजग है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!