इटारसी। आज शाम को अपने आला अधिकारियों के साथ हाथ में डंडा लेकर पुलिस जवान (Police Jawan) सड़कों पर निकले। यह नजारा आज जिला नर्मदापुरम (Narmadapuram) के अलावा प्रदेश के अनेक शहरों, कस्बों की सड़कों पर देखा गया। आमतौर पर त्यौहारों की नजदीकि के वक्त पुलिस (Police) इस तरह से फ्लैग मार्च (Flag March) निकालती है। आगामी तारीखों में त्योहार आने वाले हैं और त्योहारों पर शांति व्यवस्था कायम रहे, इसके लिए पुलिस ने यह कसरत की है।
एसडीओपी (SDOP) महेन्द्र सिंह चौहान, टीआई (TI) रामस्नेह चौहान के अलावा अनुविभाग के सभी अन्य चार पुलिस थानों के थानेदार और पुलिस जवान भी इस फ्लैग मार्च में शामिल हुए।

शाम से देर शाम तक पुलिस ने बाजार सहित प्रमुख सड़कों पर हाथ में डंडा लेकर पैदल मार्च किया। इसे शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए बताया जा रहा है। बता दें कि आगामी माह में नागपंचमी (Nagpanchami), रक्षाबंधन (Rakshabandhan), स्वतंत्रता दिवस (Independence Day), जन्माष्टमी (Janmashtami), पोला (Pola) और गणेशोत्सव (Ganeshotsav) के पर्व आ रहे हैं। इनमें शांति व्यवस्था कायम रहे, इसके लिए पुलिस अभी से अपनी तैयारी कर रही है।









