इटारसी। मप्र शासन खेल और युवा कल्याण विभाग भोपाल (MP Government Sports and Youth Welfare Department Bhopal) के निर्देश पर पुलिस विभाग (Police Department) में भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित होने के बाद उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षण की तैयारी हेतु नि:शुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इसमें अभ्यर्थियों को 800 मीटर दौड़, लंबी कूद एवं गोला फेंक की सही तकनीक की जानकारी जिला एवं विकासखंड स्तर पर नि:शुल्क देकर अभ्यास की सुविधा दिलायी जाएगी। जिले के ब्लाकों में प्रशिक्षण के लिए टीम का गठन कर अनुमोदन के लिए कलेक्टर (Collector) के पास सूची भेजी गयी थी, अनुमोदन हो गया है और अब कल बुधवार से प्रशिक्षण का कार्य प्रारंभ हो जाएगा।
इस प्रशिक्षण के लिए सुबह 6 से 8 और शाम 5 से 6:30 बजे तक विभिन्न टीमें नियुक्त की गई हैं। नर्मदापुरम ( Narmadapuram) में गुप्ता ग्राउंड (Gupta Ground) या नर्मदा कालेज (Narmada College) में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए वायएस चहार 7974265038, विमला कदम 7000406956, महेन्द्र पचलानिया 9827782800, कविता सिंह 9893544704, बखतावर खान 8839349500 की टीम, इटारसी (Itarsi) के राजमाता विजयाराजे सिंधिया खेल प्रशाल (Rajmata Vijayaraje Scindia Khel Prashal) में अश्वनी मालवीय 9827225963 और विनोद दुबे 9098194089, बनखेड़ी में टैगोर खेल मैदान (Tagore Sports Ground) पर देवेन्द्र उरहा 9981121070 और कलीराम अहिरवार 9755418123, सिवनी मालवा में अटल खेल प्रशाल (Atal Khel Prashal) में नारायण बावरिया 9098017256, बाबई में श्रीमती सुषमा अहिरवार 9575344594, सुनील शर्मा 7869609257, और मुकेशपुरी गोस्वामी 7974758417 शासकीय उत्कृष्ट उमा विद्यालय (Government Excellence Uma Vidyalaya) के खेल मैदान पर प्रशिक्षण प्रदान करेंगे।
इसी तरह से पिपरिया के शासकीय कन्या उमा विद्यालय पचमढ़ी के खेल मैदान पर संतोष कुमार यादव 9425686866और उमेश कुमार बरैया 9407810363 तथा आरएनए स्कूल (RNA School) के मैदान पर प्रीतम सिंह पूर्विया 9993337170, अरविंद शर्मा 9993833541, सोहागपुर में सिद्ध बाबा स्थल खेल मैदान पर श्रीमती चंदा मिश्रा 9752173475, नीलम पटेल और केसला में शासकीय हायर सैकंड्री स्कूल खेल मैदान पर आरती शर्मा 9907092536 और भरत सिंह वंशकार 9111331469 प्रशिक्षण प्रदान करेंगे।
जिले के इन खेल मैदानों पर कल से मिलेगी पुलिस भर्ती ट्रैनिंग


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
