इटारसी। पथरोटा पुलिस (Pathrota Police) ने एक ग्रामीण का खोया पर्स लौटाया है। यह पर्स इंडियन ऑयल डिपो (Indian Oil Depot) के पास कहीं गिर गया था, जो पुलिस को मिला था। ग्रामीण रामलाल बड़कुर (Ramlal Badkur) पिता रामनाथ बड़कुर (Ramnath Badkur) ने बताया कि पर्स (Purse) में आधार कार्ड (Aadhar Card), ड्रायविंग लायसेंस (Driving License), पत्नी एवं पिताजी की फोटो, नगदी 2000 रुपए और बिल्टी के कागजात भी थे।
आज पथरोटा पुलिस ने आधारकार्ड पर लिखे पते के आधार पर रामलाल बड़कुर को बुलाया और उसका खोया हुआ पर्स लौटाया। पर्य मालिक ने अपने सामान की पहचान की तथा पूरा सामान सही पाया तो पर्स मालिक को उसका सामान को सम्मान के साथ दिया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नागेश वर्मा (Nagesh Verma), प्रधान आरक्षक तुलसीराम विनडैया (Tulsiram Vindaiah), प्रधान आरक्षक विजय कुमार सातनकर (Vijay Kumar Satankar), आरक्षक राजेंद्र कुमार धोटे (Rajendra Kumar Dhote) की अहम भूमिका रही।
ग्रामीण का खोया पर्स पुलिस ने लौटाया

Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
