होशंगाबाद। देहात थाना होशंगाबाद (Hoshangabad)की पुलिस ने छोटी पहाडिय़ा रोड सेमेरिटन्स स्कूल के पास से दो युवकों को गिरफ्तार कर 48 क्वार्टर देसी शराब जब्त की है। इसी तरह से डोलरिया (Dolaria)पुलिस ने भी पेट्रोल पंप (Petrol pump)के पास डोलरिया से एक व्यक्ति से करीब 2 लीटर देसी मदिरा जब्त की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देहात थाना होशंगाबाद पुलिस ने छोटी पहाडिय़ा रोड से लक्की (Lucky)उर्फ रोबिन मसीह (Robin masih)और देवेन्द्र उईके (Devendra Uike) निवासी मीना मोहल्ला रसूलिया से 48 क्वार्टर अवैध शराब जब्त की। जब्त शराब की कीमत 4800 रुपए है। डोलरिया पुलिस ने डोलरिया पेट्रोल पंप के पास से संतोष (Santosh) पिता निर्भय सिंह रघुवंशी (Nirbhay Singh Raghuvanshi)50 वर्ष को गिरफ्तार किया। उसके पास से 1280 रुपए कीमत की मदिरा जब्त की है।
पुलिस (police)ने दो जगह अवैध शराब (Illegal liquor)जब्त की


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
