इटारसी। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह होशंगाबाद के आदेशानुसार चिटफंड कंपनी पिनकॉन ग्रुप की सभी सिस्टर कंसर्न कंपनियों के निवेशकों की पॉलिसियों का आकलन एवं सत्यापन शिविर एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी के निर्देशन में तहसीलदार राजीव कहार एवं नायब तहसीलदार विनय प्रकाश द्वारा तहसील कार्यालय परिसर इटारसी में प्रारंभ किया गया। उक्त आशय की जानकारी निवेशकों के अधिवक्ता रमेश के साहू ने दी।
उक्त शिविर 7 फरवरी सोमवार को भी जारी रहेगा जिसमें एलआरएन फाइनेंस, एलआरएन प्रड्यूसर, ग्रीनेज फूड प्रोडक्ट लिमिटेड एवं उत्कल मल्टी स्टेट क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी के निवेशकों की पॉलिसियों का सत्यापन किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि होशंगाबाद जिले के 930 निवेशक निवेशकों ने 5.50 करोड़ रुपए की राशि का दावा अधिवक्ता रमेश के साहू के माध्यम से प्रस्तुत किया है। जिसमें पिनकॉन ग्रुप की संपत्तियों के क्रय विक्रय हस्तांतरण रोक एवं खाते फ्रीज किए गए हैं।