नर्मदापुरम। राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान (National Pulse Polio Campaign) के पहले दिन जिले में 0 से 5 वर्ष तक के कुल 1,12,745 बच्चों को पोलियो की दवा गई। शहरी क्षेत्र नर्मदापुरम (Narmadapuram) में 13439, इटारसी (Itarsi) में 12864, पचमढ़ी (Pachmarhi) में 893, बनखेड़ी (Bankhedi) में 13078, पिपरिया (Pipariya) में 12846, सोहागपुर (Sohagpur) में 14722, माखननगर (Makhannagar) में 12753, सुखतवा (Sukhtawa) में 8493, डोलरिया (Dolariya) में 8104 और सिवनी मालवा में 15553 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई।
पोलियो दल द्वारा स्वास्थ्य संस्थाओं, आंगनवाड़ी केन्द्रो, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, पंचायत भवन, स्कूल भवन में तथा ईंट भट्टा, वेयरहाउस, दूरस्थ क्षेत्रों में मोबाइल टीम द्वारा 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो खुराक पिलाकर बांए हाथ की उंगली पर मार्कर पेन से निशान लगाए एवं टेली शीट पर अंकित किया। जिला मुख्यालय पर जिला अस्पताल नर्मदापुरम में राज्यसभा सांसद माया नारोलिया (Rajya Sabha MP Maya Narolia), डिप्टी कलेक्टर डॉ बबीता राठौर ने बच्चों को पोलियो खुराक पिलाकर अभियान की शुरुआत की इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ दिनेश देहलवार (Dr. Dinesh Dehalwar), डीआईओ डॉ आर के वर्मा, सिविल सर्जन डॉ आर प्रजापति, डॉ संजय पुरोहित उपस्थित रहे। राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के प्रथम दिवस 23 जून 2024 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपरिया में विधायक पिपरिया ठाकुरदास नागवंशी (Thakurdas Nagvanshi) ने बच्चों को पोलियो की दो ड्रॉप पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष नीना नवनीत नागपाल, उपाध्यक्ष संतोष परते, ममता नागवंशी, वरिष्ठ समाजसेवी भगवान दास अग्रवाल सचिन गोदानी, जनपद पंचायत स्वासथ सभापति श्रीमती कमला रघुवंशी अन्य सभी की उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर संस्था से बीएमओ, बीईई, कोल्डचैन मदन सराठे, बारेबीर, मेट्रन ममता नागले सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र माखननगर में सोहागपुर विधायक ठाकुर विजयपाल सिंह (Thakur Vijaypal Singh) द्वारा बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर पल्स पोलियो आयोजन का शुभारंभ किया गया। सोहागपुर में नगर पालिका अध्यक्ष सोहागपुर द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोहागपुर में पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया। इटारसी शहरी क्षेत्र में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय (Dr. Shyama Prasad Mukherjee Hospital) में 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे द्वारा पोलियो दवा पिलाकर उद्घाटन किया गया एवं आई एम के अध्यक्ष डॉ आर दयाल, विधायक प्रतिनिधि भारत वर्मा, तहसीलदार श्रीमती सुनीता साहनी, समाजसेवी संजय मिहानी, डॉ विवेकचरण दुबे, रविंद्र गुप्ता, डॉ रवि टिकरिया द्वारा 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई।
अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर आरके चौधरी ने बताया की चिकित्सालय में एक सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया जिसे देखकर बच्चे अति उत्साहित रहे। शहरी क्षेत्र इटारसी में 17782 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य दिया गया है। जिसे 23,24 एवं 25 जून को अभियान के रूप में पूर्ण किया जाएगा। लोकसभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी (Lok Sabha MP Darshan Singh Choudhary) ने सीएचसी बनखेड़ी के ग्राम चांदोन में बच्चों को पल्स पोलियो दवा पिलाकर पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया जिसमें स्वास्थ्य विभाग से बीएमओ, बीपीएम, एमटीएस, आयुष स्टाफ, आशा सुपरवाइजर एवम आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सीएचसी सुखतवा में राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ सुखदेव इरपाचे एवं सीबीएमओ डॉ मीणा एवं समस्त स्टाफ द्वारा किया। शेष बच्चों को दूसरे एवं तीसरे दिन घर-घर भ्रमण कर टीमें शेष छूटे बच्चों को घर पर दवा पिलाने का कार्य करेगी। मोबाईल टीम द्वारा दूरस्थ क्षेत्र, ईंट भट्टे, निर्माण स्थल, घुमन्तु आबादी, स्लम एरिया को कवर करेगी तथा रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, पर ट्रांजिस्ट टीम तीनो दिन कार्य करेगी। जिले में सभी टीम को प्रशिक्षण कार्य हो चुके हैं तथा मदर मीटिंग में, नारे लेखन, रैलियों का आयोजन एवं माईकिंग द्वारा प्रचार प्रसार किया जा रहा है।