इटारसी। कोरोना संक्रमण (Corona Infaction) काल में दूसरे दौर में पॉजिटिव मरीजों (Positive patients) की संख्या में बेतहाशा वृद्धि के बाद अब हर दिन राहत है। जहां पॉजिटिव मरीजों की संख्या एक दर्जन से भी कम आ रही है, वहीं एक्टिव केस भी अब पचास से नीचे आ गये हैं। धीरे-धीरे ही सही अब पॉजिटिव मरीजों की संख्या तीन हजार पार हो गयी है।
जिले में आज कोरोना (Corona) से स्वस्थ होने पर 13 मरीजों को डिस्चार्ज (Discharge) किया गया है जबकि 11 नये मरीज कोरोना से संक्रमित मिले हैं। अब तक 35,888 सेंपल लिये जा चुके हैं और 35,159 रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी हैं। प्राप्त रिपोर्ट के बाद पॉजिटिव मरीज 3012 मिले तो 30955 रिपोर्ट नेगेटिव रही है। स्वस्थ होने पर 2914 मरीजों ने घर वापसी की है तो 51 लोग कोरोना वायरस से जूझते हुए जिंदगी की जंग हार गये हैं। वर्तमान में एक्टिव केसों (Active cases) की संख्या 47 है। 32 मरीजों का उपचार जिले में ही चल रहा है जबकि 15 मरीज जिले से बाहर अपना उपचार करा रहे हैं। इटारसी में आज एक मरीज पॉजिटिव मिला है। आज कुल 19 सेंपल एकत्र किये गये थे, जिनमें से 9 की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है और 9 सेंपल जांच के लिए भोपाल भेजे गये हैं। कुल एक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव रही है।