इटारसी। करीब बीस दिन पूर्व जहां शहर में आधा सैंकड़ा तक कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे थे, अब उनकी संख्या में तेजी से गिरावट आ रही है। आज कुल 14 मरीज ही संक्रमित मिले हैं जिसमें 9 भोपाल भेजे गये आरटीपीसीआर सैंपल (Rtpcr sample) की रिपोर्ट से हैं तो 5 इटारसी में लिए गए रैपिड एंटीजन टेस्ट (Rapid antigen test) में मिले हैं। आज फीवर क्लीनिक में 70 लोग अपना उपचार कराने पहुंचे थे। इनमें 40 को लक्षण के आधार पर दवा दी गई जबकि 15 कोरोना संक्रमितों को कोरोना किट प्रदान की गई। आज 144 लोगों के सेंपल लिये गये जिनमें 92 रैपिड एंटीजन के और 52 आरटीपीसीआर के हैं। शासकीय अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार यहां वर्तमान में कुल 56 मरीजों का उपचार चल रहा है जिसमें 25 कोरोना पॉजिटिव हैं तथा 31 कोरोना संदिग्ध मरीज हैं। अस्पताल में कुल 78 में से 22 पलंग खाली है। पिछले चौबीस घंटे में यहां 9 मरीज भर्ती हुए हैं जबकि 52 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। पांच मरीजों को पिछले चौबीस घंटों में स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया है तो तीन पॉजिटिव मरीज की मृृत्यु हुई है और एक को रैफर किया है। पिछले चौबीस घंटे में कोई भी संदिग्ध मरीज यहां भर्ती नहीं हुआ है।
Covid-19: कम होने लगी पॉजिटिव संख्या, आज कुल 14 संक्रमित

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
