पचमढ़ी और बैतूल में हैवी रेन की संभावना, तवा बांध के तीन गेट खुले

Post by: Rohit Nage

54th operation in Tawa Dam, 3 gates opened up to 3 feet

इटारसी। नर्मदापुरम संभाग (Narmadapuram Division) में भारी वर्षा (Heavy Rain) की चेतावनी के बाद आज शाम तवा बांध (Tawa Dam) के तीन गेट तीन-तीन फिट खोलकर पानी छोड़ा रहा है। वर्तमान में बांध का जलस्तर 1164.70 फिट है, और बांध में पानी की आवक काफी तेज है, इस कारण बांध प्रबंधन (Dam Management) ने गेट खोलकर पानी छोडऩे का निर्णय लिया है। वर्षा की स्थिति को देखते हुए रात में बांध के गेट की संख्या या ऊंचाई बढ़ाई जा सकती है।

कार्यपालन यंत्री, तवा परियोजना (Executive Engineer Tawa Project) के अनुसार तवा बांध का वाटर लेवल 1164.70 फिट हो गया है और बांध में 95 प्रतिशत जल भराव हो गया है। 15 सितंबर तक बांध में 1165 फिट तक पानी रखना है। जल भराव क्षेत्र में वर्षा एवं गवर्निंग लेवल (Governing Level) को देखते हुए बांध के 3 गेटों को 3 फिट ऊंचाई तक खोलकर 15840 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। उन्होंने सर्व साधारण से अनुरोध किया है कि तवा एवं नर्मदा नदी (Narmada River) के तट से दूरी बनाए रखें।

Leave a Comment

error: Content is protected !!