अगले चौबीस घंटे में बैतूल, हरदा और नर्मदापुरम में कहीं कहीं तेज हवा और बारिश की संभावना

Post by: Rohit Nage

Possibility of light rain with thunder, strong wind may blow

इटारसी। मानसून की विदाई के बाद पोस्ट मानसून बारिश की गतिविधियां प्रारंभ हो गयी हैं। अगले चौबीस घंटे में नर्मदापुरम संभाग के तीनों जिलों में कहीं-कहीं वर्षा, गरज-चमक के साथ बौछारें और तेज हवाओं का मौसम रहेगा जो 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चल सकती हैं।

मौसम विज्ञान केन्द्र भोपाल से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के सीहोर, नर्मदापुरम, शिवपुरी, जबलपुर, नरसिंहपुर, मंडला और बालाघाट जिलों में मौसम का यलो अलर्ट है। यहां वज्रपात और झंझावत की संभावना है। इसी तरह से हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, अलीराजपुर, झाबुआ, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी और पांढुर्ना जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ हल्की वर्षा और तेज हवाएं चल सकती हैं। यहां कहीं-कहीं वज्रपात, झंझावत और झौंकेदार हवाएं चल सकती हैं जिनकी गति 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटे हो सकती है।

प्रदेश के बैतूल, खरगोन, बड़वानी और धार जिलों में वज्रपात, झंझावत, झोंकेदार हवाओं के साथ भारी वर्षा का आरेंज अलर्ट है। यहां 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटे की हवा के साथ 64.5 मिमी से 115.5 मिमी तक बारिश की संभावना है। अन्य जिलों में वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारों की संभावना है।

पिछले चौबीस घंटे में नर्मदापुरम का मौसम

नर्मदापुरम में पिछले चौबीस घंटे में सबसे अधिक वर्षा 58.7 मिमी पचमढ़ी में दर्ज हुई है। इसके बाद 25 मिमी सिवनी मालवा, 19.2 मिमी इटारसी, 13.4 डोलरिया, 11.2 बनखेड़ी, 11 मिमी सोहागपुर, 10.4 नर्मदापुरम, 8 मिमी पिपरिया और 5 मिमी माखननगर में दर्ज हुई है। जिले में अब तक 1280 मिमी वर्षा हो चुकी है, जबकि जिले की सामान्य औसत वर्षा 1370 मिमी है।

error: Content is protected !!