इटारसी। शासकीय कन्या महाविद्यालय (Government Girls College) में प्राचार्य के निर्देशानुसार प्राणीशास्त्र विभाग, एनसीसी (NCC) एवं राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण संरक्षण हेतु लोगों को जागरुक करने छात्राओं ने पोस्टर निर्माण, जागरुकता रैली एवं प्राचार्य, स्टाफ एवं छात्राओं ने वृक्षारोपण किया। प्राचार्य डॉ. आरएस मेहरा (Principal Dr. RS Mehra) ने बताया कि पर्यावरण दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूकता और क्रियाशीलता के लिए देश भर के लाखों लोगों को एकजुट करना तथा जनसामान्य को पर्यावरण के महत्व से परिचित कराकर, इसके संरक्षण का प्रयास कराना है।
प्राणीशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. संजय आर्य (Dr. Sanjay Arya) ने बताया कि इस वर्ष 2024 की थीम भूमि पुनस्र्थापन, मरुस्थलीकरण, और सूखा लचीलापन है । इसका फोकस हमारी भूमि नारे के तहत भूमि बहाली, मरुस्थलीकरण और सूखे पर केंद्रित कर किया गया है। पर्यावरण पर मनुष्य ही नहीं, बल्कि सभी जीव-जंतु, पेड़-पौधे, प्राकृतिक वनस्पतियां आदि पूरी तरह निर्भर हैं। पर्यावरण के बिना जीवन की कल्पना ही नहीं की जा सकती हैं, क्योंकि पर्यावरण ही पृथ्वी पर एक मात्र जीवन के आस्तित्व का आधार है।
पर्यावरण, हमें स्वस्थ जीवन जीने के लिए शुद्ध, जल, शुद्ध वायु, शुद्ध भोजन उपलब्ध करवाता है। डॉ. संजय आर्य ने सभी छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर मंजरी अवस्थी, डॉ. संजय आर्य, स्नेहांशु सिंह, डॉ. हर्षा शर्मा, रविन्द्र कुमार चौरसिया, पूनम साहू, डॉ. मुकेश चंद्र बिष्ट, डॉ. शिरीष परसाई, डॉ. शिखा गुप्ता, डॉ. नेहा सिकरवार, डॉ. श्रद्धा जैन, तरुणा तिवारी एवं छात्राएं उपस्थित थी।