इटारसी। प्रशासन ने अब कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) लोगों के घरों पर कोविड-19 से संबंधित पोस्टर लगाना प्रारंभ कर दिये हैं और जिस घर में पॉजिटिव मरीज हैं, उस घर के सामने मिनी कंटेन्मेंट जोन बनाना शुरु करके क्षेत्र को सेनेटाइज करना भी प्रारंभ कर दिया है।
आज नगर पालिका की टीम ने मालवीयगंज, वेंकटेशनगर, शिक्षक नगर कॉलोनी, न्यास कालोनी, बारह बंगला आदि क्षेत्र में सेनेटाइजर का छिड़काव किया और उन घरों में कोविड-19 के पोस्टर लगाकर बैरीकेडिंग की है।
पॉजिटिव मरीजों के घर लगाये पोस्टर, सेनेटाइजर का छिड़काव किया

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
