इटारसी। बिजली की समस्याओं(Electricity Problem) से दो चार हो रहे बिजली नयायार्ड के उपभोक्ताओं(Consumers) ने बिजली जनआंदोलन(Jan-andolan) की शुरूआत की दी। पहले दिन करीब आधा दर्जन उपभोक्ताओं ने इस बिजली जनआंदोलन में हिस्सा लिया।
15 अगस्त से शुरू हुये बिजली जनआंदोलन में पहले दिन करीब आधा दर्जन से अधिक बिजली उपभोक्ताओं ने सीएम हेल्प लाइन 181 पर अपने-अपने क्षेत्र की बिजली समस्या की शिकायते दर्ज कराई हैं। वही जनआंदोलन के दूसरे दिन भी कुछ लोगों ने बिजली की समस्या को लेकर अपनी शिकायत 181 पर दर्ज कराई है। 15 अगस्त से शुरू हुआ बिजली जनआंदोलन 30 अगस्त तक चलेगा। जन आंदोलन में इन्द्रानगर न्यूयार्ड, साईनगर, आजाद नगर, रामनगर, सी केबिन एरिया सहित अन्य क्षेत्रों 181 पर बिजली की समस्या की शिकायत दर्ज कराई गई है। नया यार्ड विकास समिति से मिली जानकारी के अनुसार मुकेश चौरे, एमएस उमरिया, राहुल, अनिरूद्ध धार्मिक, मोहम्मद इमरान, नितिन सोनिया, फारूख शेख, आतिश चौहान और मुन्ना पाल ने न्यू यार्ड क्षेत्र में बार-बार होती बिजली ट्रिपिंग को लेकर सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की है। साथ ही यार्ड क्षेत्र में अलग से बिजली फीडर लगाने मांग भी की है।