इटारसी। न्यूयार्ड मेहरागांव पंचायत में ग्राम सभा में बिजली समस्या के निराकरण की मांग को लेकर एक प्रस्ताव पारित होने के बाद आज सरपंच जितेंद्र पटेल के नेतृत्व में नया यार्ड के लोग विद्युत वितरण कम्पनी की उप महाप्रबंधक को ज्ञापन देने पहुंचे थे।
उपमहाप्रबन्धक कार्यालय में करीब 15-20 मिनट तक से बिजली समस्या के निराकरण को लेकर चर्चा की गई। चर्चा करते हुए उपमहाप्रबंधक पूनम तुमराम ने कहा कि स्टाफ की कमी के कारण एवं खेतों में कीचड़ होने के से फाल्ट ढूंढने में समस्या हो रही है। इसलिए घंटों लाइट जा रही है, इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा ओर स्टाफ बढ़ाया जाएगा। वही नए सब स्टेशन की भी बात सरपंच द्वारा की गई। उपमहाप्रबन्धक ने बताया कि सब स्टेशन तरौंदा या भट्टी में बनाया जाएगा जिससे नयायार्ड की बिजली की समस्या जल्द दूर होगी।