ओवरलोड के चलते काटी जा रही विद्युत प्रदाय
बनखेड़ी। इस समय बिजली की आंख मिचौली से उपभोक्ता खासे परेशान देख जा रहे हैं, इस वक्त देखा जा रहा है, बनखेड़ी विद्युत वितरण कंपनी के अंतर्गत आने वाले चांदौन उपकेंद्र के फज्जू सलैया सबस्टेशन से प्रतिदिन हर 5 मिनट में विद्युत की कटौती की जा रही है, यही हाल रात के समय हो रहा है, जिससे आम उपभोक्ता परेशान होते देखे जा रहे हैं, वहीं किसानों का यह धान रोपाई का वक्त है जिसके कारण उन्हें पानी की महती आवश्यकता है, यदि इसी तरह विद्युत की कटौती चलती रही तो किसानों को धान की फसल लगाना मुश्किल हो सकता है, जिसके चलते उपभोक्ता खासे परेशान हैं,
डीएलएफ लाइन से चल रहे एग्रीकल्चर फिटर
कुछ ग्रामों में विद्युत की हालत इस प्रकार है कि यहां सेपरेशन ( डी एल एफ) से एग्रीकल्चर फीडर चलाए जा रहे हैं, जिससे ओवरलोड के कारण ग्रामों की विद्युत व्यवस्था सुचारू नहीं चल पा रही है, आलम यह है कि कई ग्रामों में इस प्रकार से लाइन की चोरी चल रही है इसके बाद भी कार्यवाही ना होना विभाग पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है? फज्जू सलैया सबस्टेशन के ऑपरेटर सुनील स्थापक द्वारा बताया गया कि डीएलएफ पर ओवरलोड होने के कारण बिजली बार-बार खराब हो रही है एवं लाइन खराब होने पर परमिट देने के कारण बिजली की कटौती हो रही है।
इनका कहना है
इस समय ओवरलोड के चलते विद्युत की कटौती हो रही है जल्द ही समस्या का निराकरण किया जाएगा।
बसंत भंवरकर, जे ई विद्युत वितरण केंद्र