बिजली की बदहाल व्यवस्था से परेशान नागरिक

Post by: Rohit Nage

अब सीएम हेल्पलाइन (cm helpline) में सिलसिलेवार (Consecutive) होगी शिकायत
इटारसी। नयायार्ड (NewYard)और आसपास के ग्रामीण अंचलों में हो रही बिजली की समस्या (Power problem) से परेशान इन क्षेत्रों के रहवासी अब स्थानीय अधिकारियों के रवैये से इतने परेशान हो चुके हैं कि वे सीधे सीएम हेल्प लाइन पर सिलसिलेवार शिकायत का अनूठा आंदोलन (Unique movement) प्रारंभ करने वाले हैं। 15 अगस्त से प्रारंभ उनका यह आंदोलन 30 अगस्त तक चलेगा और इसके बाद वे 31 अगस्त से अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपने की श्रंखला प्रारंभ करेंगे।
रेलवे कालोनी नयायार्ड (Railway colony newyard) से सटे आवासीय क्षेत्र और ग्रामीणों क्षेत्रों में बिजली की लडख़ड़ाती व्यवस्था को पटरी पर लाने यहां के युवाओं ने आंदोलन करने की तैयारी कर ली है। 15 अगस्त से बिजली विभाग की विभिन्न समस्याएं आंदोलन का मुद्दा बनेंगी। हालांकि यह आंदोलन न तो सड़कों पर नजर आयेगा और ना ही इस आंदोलन में बिजली विभाग के कार्यालयों का घेराव होगा। कोविड 19 (covid-19) की महामारी के चलते इस बार आंदोलन को नया रूप दिया है। नयायार्ड विकास समिति (Newyard Development Committee) के युवाओं ने सोशल मीडिया (social media) में आपस में चर्चा कर 15 अगस्त से शुरू होने वाले आंदोलन को बिजली जन आंदोलन का नाम दिया है। ग्रुप के सदस्यों ने बताया कि बिजली आंदोलन की आवाज सीधे राजधानी में सुनाई देगी। अब बिजली उपभोक्ता 181 सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत करेंगे और शिकायत एक या दो लोगों नहीं, दर्जनों लोग एक साथ अपनी समस्या अपने-अपने नंबर से 181 डायल कर दर्ज करायेंगे ताकि बिजली विभाग के अधिकारी बिजली उपभोक्ताओं को गंभीरता से लें और उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण करें। नया यार्ड विकास समिति के सदस्य मुकेश चौरे (Mukesh chorey) के अनुसार न्यूयार्ड और आसपास के ग्रामीण बिजली की बार-बार होती ट्रिपिंग (Tripping) से परेशान हैं। 15 अगस्त से 30 अगस्त तक बिजली जन आंदोलन चलेगा और 31 अगस्त को अधिकारी व जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपा जायेगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!