डीजल लोको शेड में ई-ऑफिस का प्रायोगिक प्रशिक्षण

Post by: Poonam Soni

Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। डीजल लोको शेड इटारसी (Diesel Loco Shed Itarsi) में आज वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (डीज़ल) अजय कुमार ताम्रकार के मार्गदर्शन में पर्यवेक्षकों एवं अन्य कर्मचारियों के लिए ई-ऑफिस का प्रायोगिक प्रशिक्षण संवादात्मक कार्यक्रम आयोजित किया।
इस कार्यक्रम में ई-ऑफिस में उपलब्ध सुविधाओं का प्रयोग करने के तरीकों के विषय में जानकारी दी गई। ताम्रकार ने ई-ऑफिस के प्रयोग पर बल देते हुए डिजिटल माध्यम से कार्य करने के लिए सभी को प्रेरित किया एवं सरल तरीके बताये। पर्यवेक्षकों ने प्रायोगिक प्रश्न पूछे जिसका श्री ताम्रकार ने समाधान बताया। कार्यक्रम में कई कर्मचारियों ने अपनी क्षमता का प्रदर्शन भी किया, जिससे अन्य कर्मचारी भी प्रोत्साहित हुए। डीजल शेड में इसके लिए पहले भी कई बार कर्मचारियों को वर्चुअल माध्यम से ई-ऑफिस का प्रशिक्षण दिया जा चुका है। भोपाल मंडल द्वारा डीजल लोको शेड, इटारसी के 30 उपयोगकर्ताओं को वीपीएन कनेक्शन उपलब्ध कराये हैं, जिससे ई-ऑफिस को प्राइवेट नेटवर्क से विंडोज कंप्यूटर एवं एंड्राइड फ़ोन पर भी प्रयोग किया जा रहा है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!