प्रकाश पर्व : निकाला नगर कीर्तन, जगह-जगह स्वागत

Post by: Manju Thakur

इटारसी। सिखों के 10 वें गुरु गुरु गोविंद सिंहजी (Guru Gobind Singhji) की जयंती इस बार 9 जनवरी को है। इस मौके पर आज गुरुद्वारा श्री गुरुसिंघ सभा (Gurdwara Shri Gurusingh Sabha, Itarsi) से एक नगर कीर्तन निकाला गया जो गुरुद्वारा से प्रारंभ होकर जयस्तंभ चौक, रेस्ट हाउस के सामने से गांधी स्टेडियम, भारतीय स्टेट बैंक चौराह, सूरजगंज चौराह होकर सूरजगंज सहित अन्य मार्गों से होकर विश्वनाथ चौक, अस्पताल के पीछे से ईदगाह, बीएसएनएल आफिस होकर वापस एमजी मार्ग से गुरुद्वारा पहुंचा।
नगर कीर्तन में पंच प्यारे आगे-आगे चल रहे थे। पीछे एक वाहन में गुरुग्रन्थ साहिब (Gurugranth Sahib)थे। नगर में अनेक स्थानों पर लोगों ने नगर कीर्तन का आत्मीय स्वागत किया। भारतीय स्टेट बैंक चौराहे पर आरएसएस के सदस्यों ने स्वागत किया। यहां वरिष्ठ सदस्य जितेन्द्र यादव, वीरेन्द्र दीक्षित, मोहन मालवीय, राजा तिवारी, पंकज चौरे, जयकिशोर चौधरी, विनायक दुबे, अंकित तिवारी, कैलाश रैकवार सहित अनेक सदस्यों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।

 nagar kirtan 2

नवग्रह मंदिर के सामने स्वागत (Welcome in front of Navagraha Temple)

सिख समाज के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती के पूर्व सिख समुदाय द्वारा निकाला नगर कीर्तन श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर लक्कड़गंज (Shri Durga Navagraha Mandir Lakkarganj) के द्वार पर पहुंचा। जहां मंदिर समिति के अध्यक्ष प्रमोद पगारे सहित कर्मकांडी ब्राह्मण महासभा एवं विप्र जनों के साथ ही समिति सदस्यों द्वारा प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी नगर कीर्तन पंच प्यारों सहित गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष जसवीर सिंह छाबड़ा एवं संरक्षक जसपाल सिंह भाटिया पाली का पुष्प माला एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
इस दौरान मंदिर समिति द्वारा जोरदार आतिशबाजी की गई एवं मिष्ठान का वितरण किया। इस अवसर पर मंदिर समिति के सचिव जितेंद्र बबलू अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष दीपक जैन सहित सदस्य महेंद्र पचौरी मौजूद रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!