इटारसी। पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरुकरन सिंह (Superintendent of Police Dr. Gurukaran Singh) ने निरीक्षक (Inspector) एवं उपनिरीक्षक (Sub-Inspector) स्तर के पुलिस अधिकारियों को प्रशासनिक दृष्टि से विभिन्न पुलिस थानों (Police Stations) में रिक्त पदों पर पदस्थ किया है।
एसपी कार्यालय (SP Office) से जारी आदेश अनुसार कार्यवाहक निरीक्षक हेमतला मिश्रा को रक्षित केन्द्र नर्मदापुरम से थाना प्रभारी महिला थाना नर्मदापुरम, निरीक्षक श्रीनाथ झरबड़े को रक्षित केन्द्र नर्मदापुरम से थाना प्रभारी केसला, कार्यवाहक निरीक्षक राजपाल सिंह जादौन को रक्षित केन्द्र नर्मदापुरम से थाना प्रभारी माखननगर, कार्यवाहक निरीक्षक प्रवीण चौहान को थाना प्रभारी सोहागपुर से थाना प्रभारी देहात नर्मदापुरम, उपनिरीक्षक संजीव पवार को थाना प्रभारी शिवपुर से थाना प्रभारी पथरोटा, उपनिरीक्षक विवेक यादव को थाना स्टेशन रोड से थाना प्रभारी शिवपुर भेजा है।