- गोल कैंसिल होने पर जालंधर की टीम ने किया वॉकआउट
- आयोजकों और तकनीकी टीम की समझाइश के बाद शुरू हुआ खेल
इटारसी। अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता का समापन रविवार को हाई-वोल्टेज ड्रामे और जबरदस्त रोमांच के साथ हुआ। फाइनल मुकाबले में उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज ने इंडियन आर्मी ग्रीन जालंधर को पेनाल्टी शूट-आउट में 3-2 से हराकर खिताब अपने नाम किया। हालांकि, मैच के दौरान एक विवादित गोल को लेकर मैदान पर गहमागहमी की स्थिति बनी रही, जिससे खेल कुछ देर के लिए बाधित भी हुआ।
मैदान पर गरमाया विवाद: जालंधर का वॉकआउट
मैच के दौरान जालंधर टीम द्वारा किए गए एक गोल को अंपायरों ने कैंसिल कर दिया, जिससे टीम नाराज हो गई। विरोध स्वरूप जालंधर की टीम ने मैदान से वॉकआउट कर दिया और खेल करीब 10 मिनट तक रुका रहा। इसके बाद आयोजन समिति के सदस्यों और टेक्निकल कमेटी ने टीम को समझाइश दी, जिसके बाद खिलाड़ी वापस मैदान पर लौटे। पूरे मैच के दौरान कई बार तनावपूर्ण स्थिति बनी, लेकिन तकनीकी टीम और अंपायरों ने सूझबूझ से मामला शांत कराया।
फाइनल का रोमांच: शूट-आउट ने किया फैसला
खेल के 10वें मिनट में जालंधर ने 1-0 की बढ़त बनाई, जिसे प्रयागराज के जस्सी ने बराबर किया। दूसरे क्वार्टर में स्कोर एक बार फिर जालंधर के पक्ष में 2-1 हुआ, लेकिन प्रयागराज के अजय ने पेनल्टी स्ट्रोक को गोल में बदलकर मुकाबला 2-2 की बराबरी पर ला दिया। निर्धारित समय तक बराबरी रहने पर शूट-आउट हुआ, जिसमें प्रयागराज ने 3-2 से ऐतिहासिक जीत दर्ज की।
अमर ज्योति इटारसी ने जीता दर्शकों का दिल
तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में स्थानीय टीम अमर ज्योति क्लब इटारसी ने जबरदस्त जज्बा दिखाया। 54वें मिनट तक बिलासपुर से 1-0 से पिछड़ने के बाद, इटारसी ने 59वें मिनट में बराबरी का गोल दागा। शूट-आउट में इटारसी ने बिलासपुर को 3-2 से मात देकर तीसरा स्थान हासिल किया।
गरिमामय समापन एवं सम्मान
मुख्य अतिथि डॉ. सीतासरन शर्मा, सांसद दर्शन सिंह चौधरी और नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान की। स्वागत समिति अध्यक्ष शैलेन्द्र दुबे ने आयोजन को सफल बनाने के लिए सफाई कर्मियों, ग्राउंड स्टाफ, मीडिया और तकनीकी टीम का आभार व्यक्त किया। इस दौरान आयोजन समिति के अध्यक्ष राहुल चौरे, नगर पालिका उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राजपूत, वरिष्ठ खिलाड़ी एससी लाल, तकनीकी टीम से दीपसिंह ठाकुर, शेख नियाज़, जयसिंह भदौरिया, व्यवसाई निपुण गोठी, शिरीष कोठारी और जयकिशोर चौधरी सहित हजारों खेल प्रेमी मौजूद रहे।
दर्शकों का सैलाब:” पूरी प्रतियोगिता के दौरान स्टेडियम खचाखच भरा रहा। खासकर इटारसी की टीम की जीत और प्रयागराज-जालंधर के संघर्ष ने दर्शकों को अंत तक बांधे रखा।
इन्होंने ये कहा
सबके सहयोग से प्रतियोगिता सफ़ल रही है, हम हॉकी की उन्नति के लिए प्रयासरत हैं, लोग आयेंगे, जाएंगे, कोचेस बदलते रहेंगे, लेकिन ये प्रतियोगिता चलती रहेगी।
डॉ सीतासरन शर्मा, विधायक
प्रतियोगिता में शामिल हुईं सभी टीमों को शुभकामनाएं, अगले वर्ष से कैमरा और रिप्ले की व्यवस्था की जाएगी। आयोजन समिति और सभी सहयोगियों को बधाई।
दर्शन सिंह, सांसद
हम तो सहयोगी रहे हैं, सीनियर प्लेयर्स, युवा टीम ने काफी मेहनत की, दर्शकों का अच्छा रेस्पॉन्स मिला और आयोजन सफ़ल हुआ, सभी को बधाई।
पंकज चौरे, नगर पालिका अध्यक्ष








