शांति धाम में वर्षा पूर्व सफाई नाली खुदाई एवं सड़क चौड़ीकरण का कार्य प्रारंभ

Post by: Rohit Nage

इटारसी। मंगलवार शांति धाम (Shanti dham)शमशान घाट गोकुल नगर खेड़ा इटारसी में नगर पालिका परिषद इटारसी (Nagar Palika Parishad Itarsi) एवं नागरिकों के सहयोग से कच्चे शमशान जाने वाली सड़क का चौड़ीकरण एवं वर्षा काल को देखते हुए नालियों की खुदाई और साफ सफाई का कार्य जारी है।

प्रत्येक साल बरसात में श्मशान घाट के बाजू में शांति धाम के नाले में आई हुई बाढ़ के कारण पूरी तरह डूब जाता है। दीवारें भी टूट जाती हैं। शांति धाम शमशान घाट जनभागीदारी समिति प्रतिवर्ष कच्ची नालियों की खुदाई कराती है ताकि बरसात में श्मशान को ज्यादा नुकसान ना हो।

श्मशान घाट में एक डंपर कोपरा विकर्ण तोमर ,एक डंपर कोपरा निशि चौधरी, एक डंपर मुरम कमलेश तिवारी, 2 डंपर मुरम रवि चौधरी द्वारा प्रदान की गई है। शांति धाम समिति ने दानदाताओं का आभार व्यक्त किया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!