रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

मानसून में जलभराव से बचाने तैयारी, नाले-नालियों की सफाई में तेजी

  • – मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने किया नाला-नाली सफाई कार्य का निरीक्षण
  • – नगर की जनता से सीएमओ ने की अपील, कचरा डालकर जल प्रवाह न रोकें
  • – मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने पौधरोपण और जलसंरक्षण का अनुरोध भी किया

इटारसी। नगर पालिका के स्वच्छता विभाग ने वर्षा पूर्व नाले-नालियों की सफाई के कार्य में तेजी लाकर मानसून में जलभराव की समस्या से निजात दिलाने की तैयारी कर ली है। पिछले एक पखवाड़े से चल रहे सफाई अभियान में शहर के आसपास से और भीतर से गुजरने वाले नालों की सफाई का कार्य किया है। इसी के साथ ही नगर पालिका ने आमजन से इन नाले-नालियों में कचरा नहीं डालने की अपील की है, साथ ही जलस्रोतों के संरक्षण में प्रशासन का साथ देने के लिए आग्रह किया है।

वर्षाकाल में जल संरक्षण की दिशा में कार्य किया जाना है। प्रशासन योजनानुसार कार्य करेगा, जिसमें जनभागीदारी अपेक्षित है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती ऋतु मेहरा ने कहा कि बिना जनता की भागीदारी और सहयोग के पूरी तरह से सफलता नहीं मिलती है। नगर पालिका अपने संसाधनों से प्रयास करती है, जनता को केवल यहां-वहां कचरा नहीं फैंककर, सफाई रखकर, पौधे रोपकर, अपने घरों में रैन वाटर हार्वेस्टिंग लगवाकर जल संरक्षण में सहयोग करना चाहिए। सीएमओ श्रीमती मेहरा ने आज नाला सफाई कार्य का निरीक्षण करके कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये हैं। इस अवसर पर स्वच्छता विभाग के प्रभारी सब इंजीनियर मयंक अरोरा, स्वच्छता विभाग के कमलकांत बडग़ोती, जगदीश पटेल भी उनके साथ रहे।

इन नालों की हो रही सफाई

विश्वनाथ टाकीज के पास, श्री बूढ़ी माता मंदिर के पीछे बोरतलाई नाला, पिंकसिटी के साइड से निकलना नाला, हाउसिंग बोर्ड कालोनी का नाला, शांतिधाम के पास, सीपीई गेट के पास, सनखेड़ा नाका, नाला मोहल्ला आदि से निकले नालों की सफाई कार्य जेसीबी और पोकलेन मशीनों से चल रहा है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News