नर्मदापुरम। रबी मौसम में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत फसलों की बीमा कराने के लिए अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2022 है। कृषकों को फसल बीमा से जागरूक करने फसल बीमा जागरुकता रथ को उप संचालक कृषि जेआर हेडाऊ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह फसल बीमा रथ जिले के सभी विकासखंडों में फसल बीमा के प्रचार-प्रसार हेतु भ्रमण करेगा।
उल्लेखनीय है कि रबी मौसम में सभी अनाज दलहन, तिलहन, फसलो हेतु बीमा राशि का अधिकतम 1.5 प्रतिशत प्रीमियम कृषकों द्वारा देय होगा। इस दौरान सहायक संचालक कृषि राजीव यादव एवं समस्त कृषि विभाग के अधिकारी एवं बीमा कंपनी के जिला प्रबंधक अरविंद खात्रिकर उपस्थित रहे।