मंगलवार, जुलाई 2, 2024

LATEST NEWS

Train Info

प्राचार्यों को दिया व्यावसायिक शिक्षा संचालन का प्रशिक्षण

नर्मदापुरम। लोक शिक्षण संचालनालय (Directorate of Public Instruction), राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (National Secondary Education Campaign) मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के अंतर्गत जिले के व्यावसायिक शिक्षा संचालित शासकीय हायर सैकंड्री स्कूलों के प्राचार्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान मीटिंग हॉल में हुआ।

ज्ञातव्य है कि जिले के कुल 48 शासकीय स्कूलों में व्यावसायिक शिक्षा योजना संचालित की जा रही है जिसके अंतर्गत आईटी, हेल्थकेयर, ब्यूटी एंड वैलनेस, प्रायवेट सिक्योरिटी, एग्रीकल्चर, रिटेल, अपेरल जैसे कुल 10 ट्रेड्स में विद्यार्थियों को रोजगार मूलक शिक्षा दी जा रही है। जिला शिक्षा अधिकारी एसपीएस बिसेन (District Education Officer SPS Bisen) ने उपस्थित प्राचार्यों को व्यावसायिक शिक्षा के महत्व और लाभों से अवगत कराते हुए विद्यार्थियों का ट्रेक रिकॉर्ड संधारित करने के निर्देश दिए।

एडीपीसी राजेश गुप्ता (ADPC Rajesh Gupta) ने बताया कि वर्ष 2024-25 में 8 नए हायर सैकंड्री स्कूलों में व्यावसायिक शिक्षा आरंभ की जा रही है एवं सरकारी स्कूलों के छात्र छात्राओं को व्यावसायिक शिक्षा के माध्यम से विभिन्न व्यवसायों के लिए आवश्यक दक्षता एवं कौशल अर्जित करने के अवसर प्रदान किये जा रहे हैं। व्यावसायिक दक्षता प्राप्त ये विद्यार्थी भविष्य में जहां एक ओर अपने मनपसंद क्षेत्र में रोजगार पा सकेंगे वहीं स्वरोजगार स्थापित कर आत्मनिर्भर बनने में भी समर्थ हो सकेंगे।

डीपीसी प्रदीप पटवा (DPC Pradeep Patwa) ने प्राचार्यों को योजना का व्यापक प्रचार प्रसार, विद्यार्थियों की प्रवेश प्रक्रिया, अतिथि व्याख्यान, औद्योगिक भ्रमण, ऑन जॉब ट्रेनिंग सहित व्यावसायिक शिक्षा के विभिन्न पहलुओं का विस्तृत प्रशिक्षण दिया जिससे प्राचार्य अपने स्कूलों में व्यावसायिक शिक्षा का सफल एवं सुव्यवस्थित संचालन कर सकें। आईटी सेल सहायक समन्वयक नीलेश मीना (Nilesh Meena) ने योजना के तकनीकी पक्षों की जानकारी दी।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!