प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने मुस्कान संस्था में किया पौधरोपण

Post by: Rohit Nage

इटारसी। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन (Private School Association) ने आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर पौधारोपण किया। मुस्कान संस्था (Muskan Sanstha) में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में संगठन के सभी महिला-पुरुष पदाधिकारी एवं सदस्यों ने ‘एक पेड़ अपनी मां के नाम’ लगाए। इस अवसर पर आयोजित बैठक में स्कूलों की विभिन्न समस्याओं एवं शिक्षक सम्मान समारोह पर भी चर्चा की गई। बैठक का आयोजन समाज सेवी मनीष ठाकुर (Manish Thakur) के संयोजन में किया गया था।

प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की बैठक का आयोजन मुस्कान संस्था में किया गया। बैठक की अध्यक्षता पीएसए संस्थापक शिव भारद्वाज (Shiv Bhardwaj) ने की जिसमें विभिन्न विषयों पर स्कूल संचालकों ने आपस में चर्चा की साथ ही कई समस्याओं का त्वरित निदान भी आपसी सामंजस्य से किया। बैठक में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित करने पर विस्तार से चर्चा हुई। अगली बैठक में इसकी पूर्ण रूपरेखा तैयार की जाएगी।
बैठक पश्चात मुस्कान संस्था में वृक्षारोपण किया। स्कूल संचालकों ने अशोक के 10 पौधे लगाकर उन्हें सुरक्षित रखने का संकल्प भी लिया।

ठक में संरक्षक दीपक अग्रवाल, नगर अध्यक्ष जाफर सिद्दीकी, नीलेश जैन, घनश्याम शर्मा, प्रदीप जैन, प्रशांत चौबे, नेटवर पटेल, मनोज पटेल, रितेश शर्मा, नंद किशोर बडक़ुर, मनीता सिद्दीकी, गुंजन जैन, संध्या जैन, आरती जैसवाल, रेखा मालवीय, सरोज चौहान, रेश्मा भाटिया, मीना परसाई, अनुशा शर्मा, योगी, पूजा सक्सेना, गजानन बोरीकर, गोल्डी जुनेजा, रजत प्रधान उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!