कचरा उपेक्षा की नहीं, अवसर की वस्तु: डॉ. गुप्ता

Post by: Poonam Soni

स्वच्छ सर्वेक्षण (Swachh Survekshan 2021) के अंतर्गत करायी प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरित

इटारसी। स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 (Swachh Survekshan 2021) के अंतर्गत नगर पालिका परिषद द्वारा करायी गयीं प्रतियोगिताओं के पुरस्कार आज शाम नपा सभागार में एक समारोह में वितरित किये गये हैं। कार्यक्रम में भाजपा नेता जगदीश मालवीय (BJP leader Jagdish Malviya), भाजपा पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष जयकिशोर चौधरी (BJP Backward Class District President Jay kishor Chaudhary), भारतीय जनता युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष राहुल चौरे (Bharatiya Janata Yuva Morcha city president Rahul Chaure), सांसद प्रतिनिधि राजा तिवारी (MP representative Raja Tiwari), सीएमओ हेमेश्वरी पटले (CMO Hemeshwari Patale), डॉ. रविन्द्र गुप्ता, सहायक यंत्री मीनाक्षी चौधरी, स्वच्छता निरीक्षक आरके तिवारी, कमलकांत, जगदीश पटेल, आशीष भदौरिया मौजूद रहे। संचालन पीयूष द्विवेदी ने किया।

03 3

 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा नेता जगदीश मालवीय ने कहा कि जब से सीएमओ श्रीमती पटले ने कार्यभार संभाला है, उन्होंने शहर की सफाई की बड़ी चिंता की है। वे सुबह से शहर के वार्डों में भ्रमण पर निकल जाती हैं। सफाई की बिगड़ी व्यवस्था को सुधारने में वक्त तो लगता है, लेकिन काफी बदलाव आया है। हम उम्मीद करेंगे कि स्वच्छता की इस प्रतियोगिता में हमारा शहर प्रथम दस में स्थान बनाये। डॉ. रविन्द्र गुप्ता ने कहा कि कचरे की हम उपेक्षा करते हैं, हमें अपनी सोच में बदलाव लाना होगा, कचरे को अवसर के तौर पर देखें, जैसे इंदौर में कचरे का सदुपयोग करके कई नवाचार किये हैं।

71c0669a d197 40c6 bc42 030dba0b0d4f

स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 विजेता
म्यूरल (दीवार पर आर्ट पैटिंग) में प्रथम कपिल राज, द्वितीय उमा सोनी, तृतीय वेदांत अग्रवाल रहे। शॉर्ट वीडियो/मूवी क्लिप में प्रथम शैली दुबे, द्वितीय आयुष सिंह बघेल, तृतीय स्थान पर अनिशी स्व.सहायता समूह रहा। जिंगल में तृतीय स्थान पर सूरज मेहरा रहे। इसी प्रकार अनुपयोगी वस्तु से उपयोगी वस्तु बनाने में पार्वती पटवा प्रथम, दिशा ठाकुर द्वितीय व अनमोल राठौर तृतीय रहीं। इन प्रतियोगिता में एलकेजी ग्रैंड एवेन्यू और नगर पालिका इटारसी के सहयोग से प्रथम विजेताओं को सर्टिफिकेट, ट्रॉफी व 5 हजार, द्वितीय विजेताओं को सर्टिफिकेट, ट्रॉफी 3 हजार व तृतीय विजेताओं को सर्टिफिकेट, ट्रॉफी 2 हजार की राशि प्रदान की गई। इसके अलावा जितने भी प्रतिभागियों ने भाग लिया, उन्हें अतिथियों ने सात्वंना पुरस्कार के रूप में एक सर्टिफिकेट व ट्रॉफी प्रदान की गई।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!