इटारसी। भगवान श्री झूलेलाल मंदिर (Lord Shri Jhulelal Temple) सिंधी कॉलोनी (Sindhi Colony) में समाज के 121 बच्चे राधा कृष्ण (Radha Krishna) के रूप में जन्माष्टमी के कार्यक्रम में शामिल हुए। कृष्ण वेशभूषा में पहला पुरस्कार श्रीजी पंजवानी, दूसरा मिराज जैसवानी, तीसरा गर्व शिवदासानी, राधाजी वेशभूषा में पहला पुरस्कार तनुष्का फुलवानी, दूसरा उन्नति चेलानी, तीसरा सानवी मेघानी, विशेष पुरस्कार सुदामा के वेशभूषा में मयंक रामचंदानी को मिला।
मीरा की वेशभूषा में प्रीत बजाज के अलावा शेष सभी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिये गये। रात्रि 10:30 बजे से 12:30 तक भगवान कृष्ण जी के भजनों की प्रस्तुति हुई। तत्पश्चात प्रसाद वितरण हुआ। झूलण सेवा समिति (Jhulan Seva Samiti) के संरक्षक गोपाल सिद्धवानी (Gopal Sidhwani) ने बताया कि बच्चों को पुरस्कार पूज्य पंचायत सिंधी समाज (Pujya Panchayat Sindhi Samaj) अध्यक्ष धर्मदास मिहानी (Dharamdas Mihani), झूलण सेवा समिति अध्यक्ष भीकम शिवनानी एवं पूज्य पंचायत सिंधी समाज/झूलण सेवा समिति के समस्त पदाधिकारियों ने दिए। आयोजन पूज्य पंचायत सिंधी समाज एवं झूलण सेवा समिति इटारसी ने किया था।