रंगभरो प्रतियोगिता के पुरस्कार विजेता विद्यार्थियों को वितरित किये

Post by: Rohit Nage

इटारसी। 350 वॉ हिंदवी स्वराज वर्ष आयोजन समिति मध्यभारत प्रांत जिला नर्मदापुरम (District Narmadapuram) नगर इटारसी (Itarsi) द्वारा नगर में रंगभरो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में नगर के 12 विद्यालयों के 400 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह सरला मंगल भवन (Sarala Mangal Bhawan) सूरजगंज (Surajganj) में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि पवन अग्रवाल (Pawan Aggarwal) जिला संघ चालक एवं अध्यक्षता विशाल बजाज (Vishal Bajaj) ने की। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ.संतोष व्यास (Dr. Santosh Vyas) विभाग संयोजक संस्कृत भारती नर्मदापुरम रहे।

श्री व्यास ने उपस्थित सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों को श्री छत्रपति शिवाजी महाराज (Chhatrapati Shivaji Maharaj) के जीवन से प्रेरणा लेते हुए अपने बच्चों का भविष्य स्थापित करने एवं जीवन को सरल बनाने के विषय में जानकारी दी। संचालन छविराज सोनी (Chhaviraj Soni) सह नगर कार्यवाह इटारसी ने किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!