रविवार, सितम्बर 8, 2024

LATEST NEWS

Train Info

किशोरी बालिका दिवस पर हुए आंगनवाड़ी में कार्यक्रम

इटारसी। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत राष्ट्रीय किशोरी बालिका दिवस 24 जनवरी 2024 के अवसर पर आज 19 से 24 जनवरी तक विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।

महिला बाल विकास विभाग (Women and Child Development Department) के तत्वावधान में ग्राम मेहरागांव (Village Mehragaon) के आंगनवाड़ी केंद्र मेहरागांव क्रमांक 1 और 5 में पर्यवेक्षक श्रीमती रेखा चौरे (Mrs. Rekha Chaure) ने महिलाओं एवं बालिकाओं के अधिकार पर चर्चा, सामाजिक राजनीतिक एवं आर्थिक भूमिका हेतु बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का आयोजन कर सीएसआर और बाल संरक्षण तथा लड़कियों में कौशल विकास के महत्व के बारे में विशेष ग्राम सभा, महिला सभा का आयोजन कर जानकारी दी।

सभी को शपथ दिलाई गई कि लिंग भेद और लिंग चयन जो कि बालिकाओं के जन्म एवं उनके अस्तित्व को जोखिम में डालता है। उस मानसिकता का त्याग करूंगी जिससे यह सुनिश्चित हो सके की लड़कियां जन्म लें उन्हें प्यार व शिक्षा मिले और देश का सशक्त नागरिक बनने का समान अवसर मिले। लिंग आधारित भेदभाव बाल संरक्षण तथा लड़कियों में कौशल विकास के महत्व के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर किशोरी बालिकायें, महिलाएं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुनंदा कांबले (Sunanda Kamble), ललिता भैसारे (Lalita Bhaisare), आंगनवाड़ी सहायिका मुन्नी बाई (Munni Bai), पार्वती पटेल (Parvati Patel) उपस्थित रहीं।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

MP Tourism

error: Content is protected !!

Jansampark MP News