इटारसी। निनाद सिंगर्स, रोटरी क्लब व आदर्श संस्था के सहयोग से 30 अक्टूबर रविवार को पार्श्व गायक किशोर कुमार की याद में एक गीतों भरा कार्यक्रम ऑडिटोरिम में आयोजित किया जाएगा।
द ग्रेट किशोर शो संस्था के पदाधिकारी सचिव अमिताभ बैस व सहसचिव शशांक बैसाखिया ने बताया कि निनाद सिंगर्स इस वर्ष भी रोटरी क्लब व आदर्श संस्था के सहयोग से रविवार को ऑडिटोरियम में सायं 7 से रात 10 तक कार्यक्रम पेश करेंगे। संस्था के उपाध्यक्ष अतुल शुक्ला ने शहर और शहर से बाहर सभी संगीत प्रेमियों, संगठनों और गणमान्य नागरिकों से गीतों की इस महफिल में उपस्थित होने की अपील की है।