– जिला स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया
नर्मदापुरम। जिले में 17 सितंबर से मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान (Chief Minister Public Service Campaign) के तहत 17 सितंबर को जिला मुख्यालय (District Headquarters) सहित सभी जनपदों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम प्रात: 10:30 बजे से दिव्य परिसर गार्डन बुधनी रोड (Divya Complex Garden Budhni Road) में आयोजित होगा। कार्यक्रम में हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत हितलाभ वितरित किया जाएगा। साथ ही वृहद स्तर पर पौध रोपण भी किया जायेगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी (Chief Executive Officer) जिला पंचायत (District Panchayat) मनोज सरियाम (Manoj Sariam) ने कार्यक्रम स्थल पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। इस अवसर पर एसडीएम मोहिनी शर्मा (SDM Mohini Sharma), तहसीलदार शैलेंद्र बड़ोनिया (Tehsildar Shailendra Badonia), सीएमओ विनोद शुक्ला (CMO Vinod Shukla) सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत कार्यक्रम कल


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com