इटारसी। आजादी का अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav of Azadi) के उपलक्ष्य में भोपाल मंडल (Bhopal Division) में विविध कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। आजादी के 75वें वर्ष को देश में आजादी का अमृत महोत्सव के तौर पर मनाया जा रहा है।
आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में मंडल रेल प्रबंधक सौरभ बंदोपाध्याय (Divisional Railway Manager Saurabh Bandopadhyay) के मार्गदर्शन में पूरे भोपाल मंडल में आजादी को यादगार बनाने के लिए विविध कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। इसी कड़ी में आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन (Station) विषय पर आधारित 18 जुलाई 2022 को रेलवे स्कूल इटारसी (Railway School Itarsi) द्वारा न्यू यार्ड रेलवे कालोनी (New Yard Railway Colony) में तिरंगा रैली (Tiranga Rally) का आयोजन किया जायेगा, जिसमें स्कूल के बच्चे, अध्यापक एवं अन्य स्टाफ भाग लेंगे। 20 जुलाई 2022 को भोपाल स्टेशन (Bhopal Station) पर मंडल सांस्कृतिक अकादमी के रेलकर्मी कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 22 जुलाई 2022 को सांस्कृतिक अकादमी, इटारसी (Cultural Academy Itarsi) के रेलकर्मी (Recruiter) कलाकारों द्वारा डीजल शेड इटारसी (Diesel Shed Itarsi) में नुक्कड़ नाटक का मंचन किया जाएगा। 25 जुलाई 2022 को पूर्वी रेलवे कालोनी भोपाल में तथा 27 जुलाई 2022 को इटारसी स्टेशन (Itarsi Station) क्षेत्र में स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा तिरंगा रैली निकाली जाएगी। 29 जुलाई 2022 को हबीबगंज (Habibganj) में मंडल सांस्कृतिक अकादमी के कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन तथा 30 जुलाई 2022 को हबीबगंज रेलवे कालोनी (Habibganj Railway Colony) में स्काउट्स एवं गाइड्स (Scouts and Guides) द्वारा तिरंगा रैली निकाली जाएगी।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत 18 से 30 जुलाई तक होंगे कार्यक्रम


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com