होशंगाबाद। गंभीर रूप से बीमार व कमजोर नवजात शिशुओं (newborn baby) को समय पर पूरा एवं बेहतर इलाज मिले। जिला चिकित्सालय स्थित एसएनसीयू स्पेशल (SNCU Special) न्यू बोर्न केयर यूनिट (newborn care unit) में नवजात शिशओं के उपचार की समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए एवं इसकी सतत मॉनिटरिंग करें। स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। यह निर्देश कलेक्टर धनंजय सिंह (Collector Dhananjay Singh) ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय को दिए हैं। साथ ही स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा की। कलेक्टर ने सीएमएचओ एवं सिविल सर्जन को निर्देशित किया कि एसएनसीयू में उपचार हेतु प्रयोग में आने वाले सभी उपकरण सक्रिय रहें एवं उनकी समय समय पर व्यवस्थित जांच कर उनका सर्टिफिकेट लिया जाए।
गर्भवती महिलाओं से जुडी योजनाओं को बताया जाए
गर्भवती माताओं एवं बच्चों से जुड़ी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का मैदानी स्तर पर सघन मॉनिटरिंग करने के निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए। उन्होंने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग (Women and Child Development Department) अंतर्गत संचालित स्वास्थ्य कार्यक्रमों का मैदानी स्तर पर बेहतर तरह से क्रियान्वयन किया जाए तथा हाईरिस्क एनीमिक माताओं एवं कुपोषित बच्चों को इसका लाभ मिलेए गर्भवती माताओं की नियमित स्वास्थ्य जांच हो यह सुनिश्चित करें।