इटारसी। मध्यप्रदेश विधानसभा (Madhya Pradesh Assembly) में नर्मदापुरम विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा (Narmadapuram MLA Dr. Sitasaran Sharma) ने एक अशासकीय संकल्प पेश कर कहा कि इटारसी ( Itarsi)-भोपाल (Bhopal) के मध्य मेमू ट्रेन (MEMU Train) चलायी जाए। सदन की ओर से केन्द्र सरकार (Central Government) से मांग की है कि मेमू ट्रेन चलायी जाए।
दरअसल, उन्होंने इस संकल्प के साथ यह तथ्य भी रखे कि इटारसी और नर्मदापुरम (Narmadapuram) से राजधानी भोपाल के लिए प्रतिदिन लगभग दस हजार लोग अप-डाउन करते हैं। ट्रेनों में सामान्य बोगी की संख्या आधा से डेढ़ बोगी तक होती है, ऐसे में इन अपडाउनर्स को मजबूरी में आरक्षित बोगियों में सफर करना होता है।
विधायक डॉ. शर्मा ने कहा कि जब अप डाउनर्स सामान्य बोगियों की अपेक्षा आरक्षित बोगियों में सफर करते हैं तो न सिर्फ उनको बल्कि अन्य यात्रियों को भी परेशान होना पड़ता है। दोनों ही तरह के यात्रियों की परेशानी का हल है, इटारसी-भोपाल के मध्य मेमू ट्रेन चलाना।