इटारसी। पश्चिम मध्य रेलवे एम्पलाइज यूनियन (West Central Railway Employees Union) ने आज से रेलवे (Railway) की श्रम नीतियों का विरोध प्रारंभ किया है। यह शंखनाद कार्यक्रम 17 दिसंबर तक लगातार चलेगा। इस दौरान नयी पेंशन स्कीम (New pension scheme), निजीकरण एवं अन्य ज्वलंत मुद्दों को लेकर रेलवे के युवा कर्मचारी हर डिपो में जाकर युवाओं को जागृत करेंगे। यूनियन के प्रवक्ता प्रीतम तिवारी (Spokesperson Pritam Tiwari) ने बताया है कि 18 दिसंबर को जबलपुर में युवा सीसी की मीटिंग भी रखी गई है। इटारसी के चारों शाखाओं के अध्यक्ष, सचिव, यूथ विंग के अध्यक्ष, सचिव, भोपाल मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष केके शुक्ला के नेतृत्व में शंखनाद कायक्रम का आज से आगाज किया जाएगा।
रेलवे की श्रमिक नीतियों के खिलाफ शंखनाद

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
