इटारसी। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन इटारसी (Private School Association Itarsi) के समस्त स्कूल संचालकों की मासिक बैठक राष्ट्रभारती स्कूल पुरानी इटारसी में जिला अध्यक्ष शिव भारद्वाज की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सभी स्कूल संचालकों ने अपनी-अपनी समस्याएं रखीं। मुख्य रूप से कक्षा 1 से 8 तक के लिए स्कूल खोलने एवं 9 वी से 12 वी के लिए जो स्कूल खुले हैं, उन्हें सप्ताह भर नियमित खोलने पर चर्चा हुई।
बैठक में सर्वसम्मति से मांग की गई है कि आरटीई की 2018-19 एवं 2019-2020 का भुगतान स्कूलों को नहीं हुआ है उसका भुगतान होना चाहिए और राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा 18-19 के लिए पोर्टल पर ऑप्शन को हटा दिया गया है, उसे वापस आरंभ किया जाए। बैठक में शिक्षक दिवस आयोजन पर भी चर्चा हुई। इस पर एसोसिएशन निर्णय लेगा। निर्णय लिया गया कि बिना टीसी के स्कूल में प्रवेश ना दें। बैठक में नगर अध्यक्ष जाफर सिद्दीकी ने बताया कि उक्त सभी समस्याओं के निराकरण को मांगों के लिए मुख्यमंत्री ने नाम एक ज्ञापन सभी स्कूल संचालकों के साथ एसडीएम को सौंपेंगे।
बैठक के आरंभ में सचिव नीलेश जैन (Secretary Nilesh Jain) ने बैठक से संबंधित सभी प्रस्ताव को पढ़कर सुनाया। बैठक में घनश्याम शर्मा, लोकेंद्र साहू, नटवर पटेल, प्रशांत चैबे, आरके गौर, अशोक अवस्थी, धर्मेंद्र रनसूरमा, प्रदीप जैन, रमेश प्रधान, मनोज पटेल, रविशंकर नागर, आरती जयसवाल, मनीता सिद्दीकी, सरोज चैहान, बरखा पटेल उपस्थित रही।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
पीएसए अपनी समस्याओं को लेकर सीएम को देगा ज्ञापन

For Feedback - info[@]narmadanchal.com