इटारसी। आज बुधवार को न्यास कॉलोनी रोड स्थित जगदम्बा मैरिज गार्डन के पास खुलने वाली शराब दुकान का स्थानीय लोगों ने विरोध किया है। वार्ड के पार्षदों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपना विरोध दर्ज कराया है। पार्षद संजय ठाकुर ने बताया कि प्रस्तावित शराब दुकान के आसपास तीन शैक्षणिक संस्थान, दो मैरिज गार्डन और साईं बाबा मंदिर स्थित हैं। यहां रोज सैकड़ों लोग सैर के लिए आते हैं।
उन्होंने कहा कि शराब दुकान खुलने से क्षेत्र में अशांति फैलेगी और स्कूली बच्चों पर बुरा प्रभाव पड़ेगा। विरोध प्रदर्शन में निजी स्कूल संचालक भी शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने शराब दुकान के विरोध को क्रमबद्ध तरीके से जारी रखने की बात कही।
इस मौके पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष गुड्डन पांडेय, नगर अध्यक्ष मयूर जैसवाल, राजकुमार उपाध्याय, प्रवीण गांधी, चंदू दुबे, अमल सरकार और प्रतीक मालवीय मौजूद थे। पार्षद मंजीत कलोसिया, मोनी चंद्रवंशी और अभिषेक साहू भी प्रदर्शन में शामिल हुए। निजी स्कूलों की ओर से अजय चौकसे, नीलेश जैन और जाफर सिद्दीकी सहित अन्य वार्डवासी शामिल हुए।