इटारसी। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व विधायक डॉ सीतासरन शर्मा (Former Speaker and MLA Dr Sitasaran Sharma) के सानिध्य में आज कलेक्टर नीरज सिंह (Collector Neeraj Singh) जनप्रतिनिधियों ने मुलाकात कर नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों को गति देने चर्चा की। इस अवसर पर इटारसी नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने सौजन्य भेंट कर इटारसी विकास के विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की।
इस दौरान मप्र तैराकी संघ (MP Swimming Association) अध्यक्ष पीयूष शर्मा, नगरपालिका अध्यक्ष नर्मदापुरम (Municipal President Narmadapuram) नीतू महेंद्र यादव, जनपद पंचायत नर्मदापुरम (Janpad Panchayat Narmadapuram) भूपेंद्र चौकसे, विधायक प्रतिनिधि (MLA representative) महेंद्र यादव भी मौजूद थे।
कलेक्टर से मिले जनप्रतिनिधि, विकास कार्यों को गति देने चर्चा की


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
