लोक सेवा केन्द्र कर्मचारी संघ ने कलेक्टर के नाम दिया मांगों का ज्ञापन

Post by: Rohit Nage

इटारसी। लोक सेवा केन्द्र कर्मचारी संघ (Public Service Center Employees Union) ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर कर्मचारियों ने अपनी समस्या सुनाई। संघ ने कलेक्टर (Collector), अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार एवं श्रम विभाग (Labor Department) के नाम ज्ञापन दिया। लोक सेवा केन्द्र कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष सचिन केवट (Sachin Kevat) एवं प्रदेश कर्मचारी संघ के सह मंत्री उत्तम यादव (Uttam Yadav), भारतीय मजदूर संघ (Bharatiya Mazdoor Sangh) के जिला मंत्री भी मौजूद रहे।

इस अवसर पर संगठन की ओर से कर्मचारियों की समस्याओं से संबंधित समस्याओं पर निराकरण करवाने का आग्रह किया। जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कहार (Dilip Kahar) ने बताया कि लोक सेवा केंद्र के कर्मचारियों को श्रम विभाग के अनुसार कलेक्टर दर से प्रति माह भुगतान किया जाए, वेतन भुगतान ऑनलाइन सीधे कर्मचारियों के खाते में दिया जाए, साथ ही लोक सेवा केंद्र के कर्मचारियों को निविदा उपरांत भी पूर्व से कार्यरत कर्मचारियों को किसी उचित कारण के काम से निकाला न जाए जैसी मांगें ज्ञापन में शामिल हैं।

इस दौरान लोक सेवा केंद्र कर्मचारी संघ जिला अध्यक्ष सचिन केवट, उपाध्यक्ष हेमंत मेवाड़े, कोषाध्यक्ष आनंद कहार, महामंत्री राजेश चौरे, जिला मीडिया दिलीप कहार, सह मंत्री मदन कुशवाहा, सह मंत्री पंकज चौरसिया, रूपेश कुमार रघुवंशी, राजेश खुराना, अखिलेश नागवंशी, करन यादव, संजू यादव, राजू केवट, अंजनि खेमरे, वर्षा मांझी, रीना सैलुकर, संदीप यादव, अस्मिता विश्वकर्मा, जायरा कुरैशी, अभिलाष वर्मा, राखी गौर, अमित सोनी, राहुल यादव सहित समस्त सदस्य की उपस्थिति रही।

Leave a Comment

error: Content is protected !!