इटारसी। राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान (National Pulse Polio Campaign) कल 27 फरवरी से 01 मार्च 2022 तक चलेगा। तीन दिन के अभियान में 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को ‘दो बून्द जिंदगी की’ दवा पिलाई जायेगी। कुल लक्ष्य 17620 का 90 प्रतिशत प्रथम दिन 27 फरवरी रविवार को पूरा किया जाना है।अभियान के लिए जिले से डॉ दीपक डेहरिया (Dr. Deepak Dehria) जिला कार्यक्रम प्रबंधक एएनएम अस्पताल अधीक्षक डॉ आरके चौधरी (Dr. RK Choudhary), डॉ महेन्द्र प्रताप सिंग चौहान (Dr. Mahendra Pratap Singh Chauhan), डॉ संजय राघव (Dr. Sanjay Raghav), चिकित्सालय की समस्त एएनएम (ANM), आशा कार्यकर्ताओं ने एक जन-जागरण रैली शहर के मुख्य मार्गों से निकाली गयी।
डॉ. चौधरी ने इटारसी (Itarsi) शहरी क्षेत्र की समस्त जनता से निवेदन किया है कि अपने 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पल्स पोलियो की दवा अवश्य पिलायें जिससे पूरे भारत (India) देश को पोलियो मुक्त भारत बनाया जा सके।
पल्स पोलियो अभियान कल से, आज रैली निकाली


Rohit Nage
Rohit Nage has 30 years' experience in the field of journalism. He has vast experience of writing articles, news story, sports news, political news.
For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
